बजरंग पंडित
बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की गई है। जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी के मद्देनजर लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन संध्या में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों एवं सभी प्रखंडों के प्रमुख चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिले के विभिन्न स्थानों में अलाव की व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों एवं राहगीरों को ठंड से काफी हद तक निजात मिल रहा है। विदित हो कि जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने नगर परिषद के प्रशासक, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया है। इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग एवं खराबे पड़े लाइटों को ठीक कराया गया है।