Search

February 7, 2025 5:01 am

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश।

राजकुमार भगत

विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक किया।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्तियों वाले लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, जिससे किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े। उन्होंने सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलांतर्गत पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों, सीमावर्ती इलाकों के अलावा अवैध पैसे, शराब व प्रलोभन से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्टिव होकर विशेष छापेमारी अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लाइसेंसी शस्त्र को थाने में जमा करने की भी समीक्षा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को मतदान कार्य से संबंधित सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला में निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 संपन्न होगा। उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, क्लस्टर चयन, प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन, सेक्टर मैपिंग, रूट चार्ट, सीजर, एफएसटी और एसएसटी को एक्टिव करने, बाहर से आ रहे सुरक्षा बल के ठहराव के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य बिंदुओं से संबंधित प्रतिवेदन का बिंदुवार जायजा लिया। इसके अलावा बैठक में पोलिंग पार्टी मूवमेंट, सुरक्षा व्यवस्था का संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कम हुए वोटिंग वाले बूथ पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करायें। उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी को विशेष छापेमारी अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एसडीपीओ महेशपुर एवं पाकुड़, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर