Search

February 8, 2025 5:12 am

चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ता की टीम ने की सघन जांच

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर उड़नदस्ता की टीम ने पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में चारोतरफ घूम घूम कर वाहनों की सघन जांच एवं प्रखंड क्षेत्र में लगे सभी प्रकार के राजनीतिक पोस्ट बैनर झंडा को अभियान के तहत हटाया गया। उड़न दस्ता टीम ने गुरुवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों में वाहनों का सघन जांच किया।आरईओ कनिय अभियंता सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी ओम प्रकाश कुमार व पुलिस जवान टीम में शामिल थे। टीम के सदस्यों ने सड़क में आवागमन कर रहे सभी चार व दो पहिये सहित सभी प्रकार के वाहनों को रोककर सघन तलाशी लिया। जहां सभी प्रकार के वाहनों के डिक्की सहित सभी सामानों को भी खोलकर तलाशी ली गई। वही इस दौरान दो पहिये वाहनों को रोककर डिक्की की तलाशी ली गई। उड़नदस्ता पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह जांच की जा रही है। आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु इसमे सभी जगहों में जाकर वाहनों एवं सभी राजनीतिक पोस्टर बैनर झंडा की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर