Search

February 10, 2025 8:12 am

दुर्गा सोरेन सेना का स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

राजकुमार भगत

मंगलवार को पाकुड़ शहर के राजापाड़ा में दुर्गा सोरेन सेना का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष उज्जवल भगत ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना का गठन समाज के दबे-कुचलों एवं शोषित लोगों की आवाज को बुलंद करना और सामुदायिक समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिला राज्य एवं केंद्र दोनों सरकारों को सर्वाधिक राजस्व देने वाला जिला है, लेकिन यहां के निवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन गुजार रहे हैं। जिला महामंत्री परमजीत कुमार मिश्र ने बताया कि संगठन का द्रुत गति से विस्तार हो रहा है और इस साल के अंत तक सभी पंचायतों तक संगठन का विस्तार करेगी। कार्यक्रम में संगठन के जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अधिवक्ता संजीत मुखर्जी को जिला विधिक सलाहकार एवं सुनील भगत को ओ.बी.सी. मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर