बजरंग पंडित
पाकुड़:- अभयानंद अभिषेक शास्त्री जी महाराज के आगमन के साथ श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ। नगर के शिव शीतला मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकल गया। जिसमें हजारों हजार की संख्या में माताएं बहनों एवं सनातनियों के उत्साह के साथ गांधी चौक होते हुए हिरण चौक, बागान पड़ा होते हुए शिव शीतला मंदिर प्रांगण होते हुए महा रूद्र यज्ञ प्रांगण में सात मंजिला यज्ञ भवन की परिक्रमा कर समापन किया गया।मौके पर आयोजन की अगुवाई करते हुए नीरज मिश्रा, सुनील सिंह, सुमित मलिक,कमल गोयल, आयोजन के जजमान प्रदीप अग्रवाल, प्रतीक ठाकुर, निर्मल भगत, तपन सेन, मिथलेश ठाकुर, अनंत अग्रवाल, उज्जवल भगत राम भक्त सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह,जिला अध्यक्ष रतन भगत, रोहित भगत,सागर चौधरी,अभिषेक कुमार,मनोज दास, ऋतु राज बसंत एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में सनातनी उपस्थित थे।