Search

April 22, 2025 1:52 am

राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्री गोविंद गौशाला का भव्य उद्घाटन, भक्तों की उमड़ी भीड़।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के रदीपुर गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सोमवार को नवनिर्मित श्री गोविंद गौशाला का उद्घाटन हवन पूजन के साथ हुई. वही पश्चिम बंगाल रघुनाथगंज के सर्वपति गौरदास व फाल्गुनी कृष्णो दास ने मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन की. वही यज्ञमंडप में यजमान के रूप में मुकेश अग्रवाल व सीमा अग्रवाल थे. जहां पुरोहितों ने हवन, कीर्तन व प्रभु का मंगल पाठ कराया गया. वही पुरोहित व अन्य ने श्री गोविंद गौशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. उधर श्री कृष्ण राधा रानी मंदिर व श्री गोविंद गौशाला में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने प्रभु को लेकर कीर्तन मंडलियों के साथ थिरकते हुए आसपास के गांव में क्षेत्र भ्रमण की. वही गौशाला के उद्घाटन के बाद भक्तो के बीच महाप्रसाद वितरण की गई. इस आयोजन में अजय भगत, त्रिलोक अग्रवाल, राजू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सूरजु दास, रंजीत मंडल, अनुपम झा, अजित साहा, बापन उपाध्याय, अपूर्वा पाल सहित सैकड़ो भक्त अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर