Search

April 27, 2025 9:59 am

धूमधाम से हुआ मां चैती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, पुजा कमेटी ने नम आंखों से की विदाई।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के काठशाला गांव स्थित वेदांत आश्रम परिसर में स्थापित मां चैती दुर्गा का प्रतिमा गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया. वही पुजा कमेटी ने प्रतिमा को नम आंखों से तालाब में विसर्जित की. मौके पर प्रोनोतो चौधरी, साधन ठाकुर, उज्ववल भुईमालि, जिष्णु मालाकार, प्रशांत पाल, दुर्गा दास, विकास कुमार पाल, मानव मंडल, बासु, शेखर झा, अपूर्व पाल सहित दर्जनो भक्त मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर