सुस्मित तिवारी।
पाकुड़:सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कोराडीह पतना कि गर्भवती महिला मरीज 34 वर्षीय मीरा देवी को ओ पॉजिटिव रक्त कि आवश्यकता थी। परिवार वालो ने हिरणपुर के पत्रकारों से संपर्क किया। तत्पश्चात हिरणपुर के पत्रकार सुमित भगत रक्तदान के लिए तैयार हों गया. और उन्होंने कहा घबराने का कोई बात नहीं. हिरणपुर में बहुत युवा मौजूद है मदद करने के लिए। साथ ही ब्लड बैंक जाकर उन्होंने अपना ओ पॉजिटिव रक्तदान कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराने और मरीज को जीवनदान देने का नेक काम किया। फिलहाल परिजन को रक्त मिल जाने से पत्रकार के प्रति आभार जताया। वहीं पत्रकार ने कहा रक्तदान करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है इससे पहले भी कई बार रक्तदान किया हूँ. आगे भी रक्तदान करता रहूंगा,मौक़े पर नविन कुमार मौजूद थे।