स्वराज सिंह
मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत उपायुक्त के निर्देश पर खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अवैध परिवहन कर रहे गिट्टी लदे दो हाईवे को Wb 59D1258, Wb 65d6179 चेंगाडांगा चेक पोस्ट के निकट बुधवार करीब 1 बजे जप्त किया। और जप्त कर दोनों वाहनों को पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं गुरुवार को दोपहर खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों वाहनों पर जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी अभी जांच जारी है। संभवत इन दोनों वाहनों जुर्माना वसूला जाएगा।