राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): आदिवासी एवेन गाऊंता क्लब द्वारा केंदुआ में आयोजित आदिवासी जातरा सह चरक मेला में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू शामिल हुए। जहां विधायक की आदिवासी परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। मेले में उपस्थित हजारो लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखण्ड के हेमन्त सोरेन की सरकार विकासमूलक व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में लाई है। जिसका लाभ गरीबो को मिल रहा है। बेघरों को अबुआ आवास , छूटे हुए परिवारों को ग्रीन कार्ड , मईया सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये की सम्मान राशि , पेंशन सहित सड़क व पुल का निर्माण तेज गति से की जा रही है। राज्य सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम परिवार तक सरकारी लाभ मिले। मेला की सफल आयोजन को लेकर आयोजित कमिटी को बधाई भी दिया। वही मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोज टुडू ने बताया कि इस स्थल पर मेला का आयोजन होते आ रहा है। इसमे लांगड़े एएनएच , पहाड़िया नृत्य सहित अन्य प्रतियोगितामूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर झामूमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , रंजन साहा , सोम टुडू , बुधराई हांसदा आदि उपस्थित थे।