Search

February 10, 2025 9:51 am

करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाली पांच दर्जन सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास।

क्षेत्र की विकास मेरी पहली प्राथमिकता: प्रो.मरांडी।

क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो तत्पर, जिला परिषद् अध्यक्ष जुली हेंब्रम।

बजरंग पंडित

पाकुडिया:- महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी व जिला परिषद् अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं डीएमएफटी फंड अन्तर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रनंडल पाकुड़ द्वारा‎ लगभग पांच दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया | आरईओ सड़क हकीमपुर मोड़ से सालपनी स्कुल तक लम्बाई -2.19 प्रा. राशि 161.316 लाख ,मोहनपुर आंगनबाडी केंद्र से आमकोना तक लम्बाई – 2.1 प्रा.राशि 233.857 लाख , शिकारपुर खेतु घर से कालीडीह आरईओ पथ तक लम्बाई – 1.695 प्रा. राशि 195.024 लाख ,खाक्सा मोड़ से दोमुहानी होते हुए पालियादहा तक लम्बाई – 6.7 प्रा. राशि 691.967 लाख , तेगुड़िया से पलासी तक लम्बाई – 2.54 प्रा. राशि 102.856 लाख सड़क नवनिर्माण व सुदृड़ीकारण का शिलान्यास किया, इधर पाकुड़िया बाजार में डीएमएफटी योजना अंतर्गत हरिवंश चौबे के घर से हनुमान मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य सहित एक ही जगह सिद्धू-कान्हू मोड़ में सयुक्त रूप से एक साथ प्रखंड के विभिन्न जगहों का इक्यावन पीसीसी सड़क निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास नारियल फोड़ व फिता काटकर किया। इससे पहले शिलान्यास स्थल पहुंचे‎ विधायक‎ का संबंधित इलाकों में पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से माला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न‎ मद की राशि से संचालित है। विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रही हूं। पहले और आज में सबसे बड़ा फर्क यह है कि पहले के जनप्रतिनिधि अपनी झोली भरने के लिए योजनाएं शुरु करते थे। लेकिन आज हेमंत सोरेन सरकार द्वारा‎ लोगों की जरुरतों को देख कर विकास योजनाएं शुरू की जा रही है। उन्होंने योजना स्थल पर उपस्थित‎ संवेदको से कहा की गुणवत्तापुर्ण कार्य कर के योजनाओं को ससमय पुरा करने का काम करेंगे। वर्षों से लंबित प्रखंड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को आज सरजमीं पर उतारा गया लोगों में इसे लेकर उत्साह है। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को समस्याएं बताई तथा आवेदन दिया। विधायक‎ ने इनके समाधान का भरोसा दिया। मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने किया |मौके पर युवा नेत्री उपासना मरांडी ,जिला परिषद् अध्यक्ष जुली हेंब्रम, केन्द्रीय कमेटी सदस्य‎ देवीलाल हाँसदाक्, सचिव मईनुद्दीन अंसारी,निवारण मरांडी, मंजर आलम ,कालीदास टुडू,अब्दुल बनीज,कुबराज मरांडी,नजरूल इस्लाम,परमेश्वर मरांडी ,रफाईल मुर्मू,नेजाम अंसारी,,छोटू भगत,तोहिदुल शेख,विनोद भगत,ऐनोस मुर्मू,अकबर अली,सोहन टुडू,प्रसेनजीत दास,विश्वनाथ मुर्मू ,नरेश हाँसदा,गामालियाल टुडू ,अख्तर आलम, पांचू सहित‎ अन्य कार्यकर्ता‎ उपस्थित‎ थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर