Search

April 21, 2025 11:18 pm

सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, दिया जल्द समाधान का भरोसा।

इकबाल हुसैन

राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को झामुमो प्रखंड महेशपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं के समस्याओं से अवगत हुए जिसके बाद प्रखंड के दर्जन भर गांव का दौरा किया। सांसद ने गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निदान का आश्वासन दिया। सांसद विजय हांसदा ने प्रखंड के धर्मखांपड़ा, इंगलिशपड़ा,दमदमा, दाराजपुर हटिया पड़ा, पलसा,गंगाड़ा सहित दर्जनों गांव का भ्रमण किया। जहां ग्रामीणों ने पेयजल व बिजली समस्या को सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने ग्रामीणों की समस्या सुने एवं जल्द समाधान का आश्वासन दिया। वहीं सांसद विजय हंसदा के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली एवं पेयजल की समस्याओं को रखा वही बिजली से जुड़ी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया गया । सबसे ज्यादा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सांसद महोदय को अवगत करवाया गया । वही सांसद विजय हंसदा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर मुझे डायरेक्ट संपर्क करे जितना होगा मदद करेंगे। इस मौके पर झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य पिंकू शेख ,अनारुद्दीन मियां,अली रेजा,रूहुल अमीन, एनामुल हक, जोसेफिना हेंब्रम,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,माइकल मुर्मू, समसून मुर्मू,जेम्स सुशील हेंब्रम ,हलीम शेख ,टॉनिक शेख ,कबीरूल इस्लाम ,अब्दुल वदूद, जोगेन्द्र मुर्मू,नीरज मड़ैया ,चीमू पहाड़िया,मिनी शेख ,मोसीबुल शेख, शहालम शेख,डब्लू शेख, मुताहार शेख,जोशिम शेख , मिल्टन शेख,साहेब अली ,अजहरूल शेख ,हसीबूल शेख ,तारीक अनवर,असरफुल शेख, शेंटु शेख,मधु शेख, डर्फी शेख,अलामिन शेख,अखलाकुर अंसारी,राजू अंसारी,कोशल्या देवी,बिनीता मरांडी,अनिता मुर्मू,सावित्री मुर्मू,निर्मल मुर्मू,अल्तमस हेंब्रम,मलके शेख,पप्पू अंसारी,जाबिर शेख,टाइगर शेख,मिलन,हबीबुर रहमान,बाबू शेख,आरजू शेख समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर