बजरंग पंडित
पाकुड़। आशा और संकल्प जब मजबूत होते हैं, तो हर बाधा छोटी पड़ जाती है। सीतापहाड़ी पंचायत के एक दिव्यांग युवक, जो चलने-फिरने में असमर्थ था और अपनी शिक्षा जारी रखने में कठिनाइयों का सामना कर रहा था, के लिए आज एक नई रोशनी आई। उसे तीन चक्का मोटर बाइक प्रदान की गई, जिससे अब वह स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ-जा सकेगा और अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकेगा। यह पहल समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर अजहर इस्लाम, पूर्व एनडीए प्रत्याशी, पाकुड़ विधानसभा, ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को प्रगति के अवसर देना है, ताकि कोई भी अपनी असमर्थता के कारण पीछे न रह जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वाहन उस युवक के जीवन में एक नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता लाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही जरूरतमंदों को सहायता मिलती रहे, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

