Search

June 20, 2025 10:25 pm

रहस्यमय मौत, खदान में मिला व्यक्ति का शव,जांच में जुटी पुलिस।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कियारी पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में एक व्यक्ति की रहस्यमय मौत हो गई। मृतक की पहचान केताउल अंसारी, पिता इस्माइल अंसारी के रूप में हुई है। वह कुछ दिनों पूर्व बड़कियारी हटिया सब्जी लेने गए थे, लेकिन सोमवार सुबह उनका शव खकसा के एक बंद खदान में तैरते हुए पाया गया। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ अस्पताल भेज दिया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। और दूसरी तरफ व्यक्ति की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का काफी बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर