प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तिलका मांझी चौक तक किया गया। इस दौरान फाइलेरिया की गोली खाना है, हाथी पांव दूर भागाना है आदि का स्लोगन के साथ रैली निकालकर पूरा लिट्टीपाड़ा हटिया में लोगों को जागरूक किया। साथ ही हटिया में आने जाने वाले लोगों को हाथी पांव की मुक्ति हेतु फाइलेरिया की दवा का भी खिलाया गया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि हाथी पांव रोग की ईलाज के लिए सुरक्षित और असरदार दवा है। इसका सेवन से हाथी पांव बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसका सेवन से किसी भी प्रकार का साईड इफेक्ट नहीं है। मौके पर डॉ आनंद, ओमप्रकाश पांडे,प्रेम मरांडी सहित अन्य लोग शामिल थे।