Search

June 20, 2025 10:52 pm

मुफस्सिल थाना का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण, लंबित कांडों के निष्पादन पर दिया जोर।

एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना में लंबित कांडों का विस्तृत समीक्षा की गई और ससमय सभी अनुसंधान की कार्रवाई पूर्ण कर त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया। एसपी ने ज्यादा से ज्यादा कांडों को ससमय उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों, पंजीयों, संचिकाओं का अवलोकन किया गया और पाए गए त्रुटियों को सुधार करने का आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त थाना भवन, बैरेक, सुरक्षा बलों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधा की भी समीक्षा की गई। एसपी ने थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया। निरीक्षण के दौरान बारिश के कारण गार्ड ऑफ ऑनर का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। एसपी के निरीक्षण का उद्देश्य थाना की कार्यप्रणाली में सुधार लाना और आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर