Search

April 27, 2025 9:36 am

अवैध परिवहन पर अंचल अधिकारी की सख्ती, बिना चालान के गिट्टी व बोल्डर लदे ट्रक व हाईवा जब्त।

एस कुमार

महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा ने रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार के साथ बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिना माइनिंग चालान के गिट्टी व बोल्डर लदा हाईवा और ट्रक जब्त किया है. वही सीओ ने बताया कि रदीपुर ओपी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान महेशगढ़िया गांव के समीप एक ट्रक को रोका गया. ट्रक में सुंदरपहाड़ी से गिट्टी लेकर बंगाल जा रहा था. चालक से गिट्टी से संबंधित चालान की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं की गई. उधर चांदपुर गांव के समीप बोल्डर लदा हाईवा डब्लूबी45 6018 संख्या को बिना कागजात पाया गया. इसके बाद ट्रक व हाईवा को जब्त करते हुए रदीपुर ओपी परिसर में रखा गया. बताया कि दोनों ट्रक मालिक व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर