Search

February 8, 2025 6:32 am

दिनदहाड़े महिला से 20,000 रुपये की लूट, बैंक से निकलते ही पर्स काटकर फरार हुए चोर।

सतनाम सिंह

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र कोर्ट के समीप बैंक से निकल रही महिला की पर्स से जेबकतरों ने ₹20000 की चोरी कर ली,घटना सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के धनुषपुजा की निवासी मधुमाला देवी, पति स्व. मधुसुदन राउत, के साथ दिनदहाड़े पर्स काटकर 20,000 रुपये की चोरी कर ली गई। घटना उस वक्त हुई जब मधुमाला देवी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 20,000 रुपये निकालकर बाहर निकलीं। मधुमाला देवी ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे बैंक पहुंचीं और पैसे निकालने के बाद बैंक परिसर से बाहर निकल रही थीं, उसी दौरान, दो संदिग्ध व्यक्ति उनके करीब आए और एक व्यक्ति ने उनके चादर पर कुछ सब्जी फेंकी, जिससे उनका ध्यान भटका। इसी बीच, दूसरे व्यक्ति ने चालाकी से उनके पर्श पर हाथ मारा। जब तक वह कुछ समझ पातीं, चोर उनका पर्स काटकर 20,000 रुपये लेकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि चोरी के दौरान न केवल उनका पर्स कटा हुआ पाया गया, बल्कि उनके पासबुक का भी एक कोना कटा हुआ था। यह घटना उन्हें तब समझ आई, जब उन्होंने पर्स की जांच की। घटना के बाद मधुमाला देवी ने नगर थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से मामले की उचित जांच कर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। नगर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि घटना की जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि बैंक और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी इस घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि संदिग्धों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर