मनरेगा से समाज में आ रहा बड़ा बदलाव: डीसी।
मनरेगा के कार्यो को आगे बढ़ाने में करें सहयोग:- डीडीसी
अबुआ आवास के 12 लाभुकों को जिनका आवास पूर्ण हो गया है उनको चाभी और कुकर देकर किया गाय सम्मानित।
मनरेगा स्टीकर और मनरेगा टीम के लिए टी शॉर्ट का किया गया विमोचन।
मनरेगा सप्ताह के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित।
सतनाम सिंह
शनिवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में मनरेगा सप्ताह के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मनरेगा कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदालाव आ रहे हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों में रहन-सहन भी बदले हैं। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को मिल रहा है। मनरेगा के तहत हर हाथ को काम देने की कोशिश की गई है। इसके प्रावधानों के अनुसार 100 दिनों का रोजगार, महिलाओं की भागीदारी, ससमय मजदूरी भुगतान कर योजनाओं को क्रायान्वित कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओ की जानकारी दें तथा योजना से जुड़े लाभ लेने हेतु प्रेरित करें ताकि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा योजना में CIB, बागवानी में घेराबंदी, जलकुंड, नाडेप/ बर्मी कम्पोस्ट पिट, कार्यस्थल पर एमआर रखने पारदर्शिता के साथ अगले एक महीने में कार्यो में सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जेसीबी में कार्य नही हो मनरेगा प्रावधान के अनुरूप कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने मनरेगा सप्ताह के आयोजन एवं उसके प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मनरेगा सप्ताह के माध्यम से मनरेगा में जन भागीदारी एवं लोगों को जानकारी देना है। मनरेगा रोजगार उन्मुख कार्यक्रम है। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किए जाने से मनरेगा में अधिक-से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चत हो सकेगी। मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार का लाभ अवश्य लें,योजना के तहत आवेदन के पश्चात 15 दिन के अंदर कार्य मिलना प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ किसानों के कार्य उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है बल्कि मनरेगा के तहत किसानों के आय में वृद्धि,पलायन को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेशपुर सिद्धार्थ शंकर यादव, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान को सम्मानित किया गया। पंचायती राज में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पाकुड़िया को किया गया सम्मानित। आवास में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा को किया गया सम्मानित। साथ ही मनरेगा मैट, मजदूर और पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला समन्वयक निभा कुमारी, सभी जेई, एई, पीएस, जीआरएस एवं पीएमयू सेल के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।



