Search

March 27, 2025 6:05 am

टोटो पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया बाहर।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया नलहट्टी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर डाकबंगला मोड़ के पास रविवार शाम को टोटो अनियंत्रित होकर पलटने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार मातुल बेसरा उम्र 50 वर्ष ग्राम डोमनगड़िया , होपनमाई हेम्ब्रम उम्र 55 वर्ष ग्राम श्रीरामपुर , परमेश्वर हेम्ब्रम उम्र 60 वर्ष जो पाकुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव का रहनेवाला है जो थाना क्षेत्र के सलपानी गांव से टोटो से अपने घर डोमनगड़िया की ओर जा रहा था । जाने के क्रम में टोटो पाकुड़िया डाकबंगला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया । ग्रामीणों द्वारा घायलों को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया । जहां डॉ मंजर आलम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया । डॉ मंजर आलम ने बताया कि मातुल बेसरा का बायां हाथ टूट गया है और एवं होपनमाई हेम्ब्रम का बायां हाथ में गंभीर चोट है वहीं परमेश्वर हेम्ब्रम का बायां हाथ एवं पैर में गंभीर चोट है । घायल व्यक्तियों का प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु तीनों को बाहर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर