10 फरवरी से दवा वितरण शुरू।
पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत स्वास्थ्य संहियाओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का चल रहा प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ । इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने उपस्थित सेविका एवं सहिया को घर घर जाकर अपने सामने ही फाइलेरिया की दवा ग्रामीणों को खिलाने का निर्देश दिया । 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को यह दवा खिलानी है । फैलेरियारोधी इस दवा से फाइलेरिया का संक्रमण नियंत्रित रहता है । इसमें मनुष्य के वजन एवं लंबाई के अनुरूप आइवरमेक्टिन एवं एलवेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है । डॉ भगत ने बताया कि फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जो क्यूलेक्स मच्छड़ के काटने से होता है वहीं यह लाईलाज बीमारी भी है इसलिए सावधानी और बचाव ही इसकी एकमात्र दवा है । इसलिए सबों को इसकी दवा मुफ्त में वितरित की जा रही है । दवा जरूर लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी को इसकी दवा बूथ पर वहीं 11 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रशासकों द्वारा घर घर जाकर दवा खिलाई जायेगी ।