Search

February 10, 2025 9:06 am

पीरामल फाउंडेशन की कार्यशाला में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को साक्षरता और संख्यात्मकता का दिया गया प्रशिक्षण।

राजकुमार भगत

शुक्रवार को पीरामल फाउंडेशन की ओर से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) को लेकर 25 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि कैसे बच्चों का सीखने के स्तर में सुधार करना, हर महीने स्कूल प्रबंधन समिति का बैठक करना, स्टेकहोल्डर का बैठक करना,स्कूल प्रक्रिया में शामिल करना एवं ड्रॉपआउट बच्चों को लेकर अभिभावक शिक्षक बैठक करना, बच्चों का उपस्थिति शत प्रतिशत करने को फोकस करना। साथ ही साथ बच्चों का पंजीकरण में वृद्धि करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बाल संसद सदस्य को सक्रिय करने और मोहल्ला क्लास पंचायत स्तर में शुरू करने का भी जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थिक पीरामल फाउंडेशन के प्रशिक्षक मोना प्रेरणा सुरीन, मीना कुमारी, फेलो राहुल कुमार, जितेंद्र विष्ट, बीईईओ अभिताभ झा और बीपीओ आतिश भट्टाचार्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर