राहुल दास
गुरुवार को जिले के हिरणपुर प्रखंड अतंर्गत बड़तल्ला पंचायत भावन में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर टीवी स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन बड़तल्ला के आयुष्यमान आरोग्य मंदिर के भावन में स्वास्थ विभाग और पिरामल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। स्वास्थ जांच शिविर में मुख्य रूप से डूंगरी टोला, कशिला, हरिपुर पैरोलबोना, कालिदाशपुर ग्राम से विभिन्न आयु वर्ग के 120 लाभार्थी का जांच किया गया। सामूदायिक स्वास्थ अधिकारी दिलीप मीणा ने ग्रामीणों का स्वास्थ जांच की जांच के बाद ए एन एम मंजू देवी द्वारा दवा वितरण किया गया। शिविर में पहुंचे वरीय स्वास्थ पर्यवेक्षक सदानंद ओझा , पी पी एम कॉर्डिनेटर सुशांत कुमार दुबे, एम पी डब्ल्यू अनिल मंडल और पिरामल स्वास्थ्य से गांधी फेलो सोनिका , मानस विक्रम सिंह, टुली कार्जी और अफ़रोज़ आफरीन ने घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया एवं बारीकी से क्षय रोग से संबंधित जानकारी दी। डी टी ओ डॉ कौशल कुमार सिंह दिशा निर्देश पर शिविर में सभी सहिया भी मौजूद थी। मौके पर मुखिया बड़तल्ला उपस्थित रहे।