पाकुड़ पुलिस ने दो लॉटरी कारोबारियों को अवैध रूप से लॉटरी टिकटों की खरीद-बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर इलाके में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान 1) नेसरल शेख, पिता- तफीकुल शेख एवं 2) सलीम शेख, पिता- मफिजुद्दीन शेख, दोनों निवासी प्यादापुर, थाना नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान दोनों के पास से काफी मात्रा में लॉटरी टिकट एवं नगद रुपए बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर, उनके खिलाफ विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध लॉटरी कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
