बजरंग पंडित
पाकुड़िया ग्राम लघडुम (पाकुड़िया) सरस्वती पूजा के अवसर पर लघडुम में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेप चेयरमैन जुली हेम्ब्रम शामिल हुए। फाइनल मुकाबले में ठाकुरपुरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ा खस्सी (बकरा) दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को छोटा खस्सी (बकरा) प्रदान किया गया। कार्यक्रम में फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें महेंद्र टुडू, शिवधान हांसदा, अनिल मुर्मू, चुंदा मुर्मू और बिरनाद सोरेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह आयोजन क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और सरस्वती पूजा के उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से किया गया।
