प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)थाना क्षेत्र के साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे एक्सप्रेस गोहांडा के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के त्रिकोणी गांव निवासी बाबुधन मुर्मू 27 व धुमा मुर्मू 25 बर्ष अपने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 इ 4254 में बैठकर अपने घर से लिट्टीपाड़ा आ रहे थे। उसी दरमियान लिट्टीपाड़ा की ओर से जा रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए फरार हो गए ।वहीं घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक सहित दोनों सड़क पर ही गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाए।जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुकेश बेसरा के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया ।साथ ही डॉक्टर बेसरा ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटे आई है बेहतर इलाज के लिए दोनों को पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गए है।

