प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क जोबोडीह के समीप शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी श्रवण मंडल अपने मोटरसाइकिल से लिट्टीपाड़ा आ रहा था। उसी दौरान लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहे गोहांडा गांव निवासी परमेश्वर मराण्डी के मोटरसाइकिल से टक्कर हो गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गया ।जहा चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। वही डॉ बेसरा ने बताया कि दोनों के सिर पर गंभीर चोटे है।वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया दोनो घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। दुर्घटग्रस्त दोनो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

