पाकुड़। 20 फरवरी को भारत सरकार के अवर सचिव, डी एफ एस विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में पाकुड़ जिले के बैंक समन्वयकों के साथ आकांक्षी जिले के मुख्य प्रदर्शन संकेतक ( के पी एल) पर समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया | सभा का संचालन जिला अग्रणी प्रबंधक, के धनेस्वर बेसरा के द्वारा किया गया। जिसमे , DDM डी डी एम नाबार्ड प्रेम कुमार ,सभी बैंको के समन्वयक , जे एस एल पी एस, सी एफ एल ( ग्राम साथी तथा फिनस्वाधार) उपस्थित हुए lअग्रणी जिला प्रबन्धक ने 31-12-2024 तक आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत की मुख्य प्रदर्शन संकेतक ( के पी आई) पर जिला की उपलब्धि बैठक में प्रस्तुत किया । पाकुड़ जिले के विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन लक्ष्य के अनुपात में बेहतर पाया गया। प्रमुख उपलब्धियाँ निम्नलिखित रहीं: जन धन खातों में आधार सीडिंग 88% , ऑपरेटिव सी ए एस ए 94.46%, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( पी एम जे जे बी वाय)259 % रही जो कि झारखंड राज्य मेंपांचवे स्थान पर है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी एम एस बी वाय) 164% रहा जो कि राज्य में तीसरे स्थान पर है ,और अटल पेंशन योजना ( ए पी वाय) में उपलब्धि 331% है जो पहले स्थान पर है । बैठक में श्री विजय शंकर तिवारी के द्वारा सभी के सुझाव के बाद उन्होने अपनी विचार प्रस्तुत किए।
