Search

March 25, 2025 1:13 am

भारत सरकार के अवर सचिव ने बैंक समन्वयकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

पाकुड़। 20 फरवरी को भारत सरकार के अवर सचिव, डी एफ एस विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में पाकुड़ जिले के बैंक समन्वयकों के साथ आकांक्षी जिले के मुख्य प्रदर्शन संकेतक ( के पी एल) पर समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया | सभा का संचालन जिला अग्रणी प्रबंधक, के धनेस्वर बेसरा के द्वारा किया गया। जिसमे , DDM डी डी एम नाबार्ड प्रेम कुमार ,सभी बैंको के समन्वयक , जे एस एल पी एस, सी एफ एल ( ग्राम साथी तथा फिनस्वाधार) उपस्थित हुए lअग्रणी जिला प्रबन्धक ने 31-12-2024 तक आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत की मुख्य प्रदर्शन संकेतक ( के पी आई) पर जिला की उपलब्धि बैठक में प्रस्तुत किया । पाकुड़ जिले के विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन लक्ष्य के अनुपात में बेहतर पाया गया। प्रमुख उपलब्धियाँ निम्नलिखित रहीं: जन धन खातों में आधार सीडिंग 88% , ऑपरेटिव सी ए एस ए 94.46%, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( पी एम जे जे बी वाय)259 % रही जो कि झारखंड राज्य मेंपांचवे स्थान पर है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी एम एस बी वाय) 164% रहा जो कि राज्य में तीसरे स्थान पर है ,और अटल पेंशन योजना ( ए पी वाय) में उपलब्धि 331% है जो पहले स्थान पर है । बैठक में श्री विजय शंकर तिवारी के द्वारा सभी के सुझाव के बाद उन्होने अपनी विचार प्रस्तुत किए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर