सतनाम सिंह
जिला परिवहन पदाधिकारी,पाकुड संजय पीएम कुजूर, के नेतृत्व में पाकुड़ थाना एवं लिटिपाडा थाना मुख्य मार्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी वाहनों पर “Reflect for Safety”लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के रोड बारीक़ेटर,व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो रिक्शा में retro reflective tape install लगा कर एवं सड़क पर परिवहन कर रहे हैं सभी प्रकार के वाहन जो बिना हेलमेट एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का उल्लंघन करने तथा ड्रंक एंड ड्राइव करके वाहनों के चलाको को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का महापर्व मनाया जा रहा है इसके बारे मे बताया गया साथ नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको से मोटवाहन अधिनियम 2019 के धाराओ के अंतर्गत दंड की राशि 10,000| साथ ही पाकुड़ न्यायालय भेजने का प्रावधान के बारे में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन के द्वारा सभी आम लोगों एवं चालकों को बताया गया साथ ही वाहन में reflective tape लगा रहने से रात के अंधेरे में एवं घना कोहरा में भी वाहन के आगमन का स्पष्ट रूप से पता चलता है, जिससे वाहन सड़क दुर्घटना होने से बचे रहते है | अतः सभी वाहन स्वामियों को retro reflective tape लगाना निश्चित रूप से वाहन मे लगाये रखने के लिए सूचित किया गया | इसके अलावा कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक अज़हद अंसारी , आईo टीo सहायकअमित कुमार एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।