पाकुड़ बड़ी अलीगंज मोहल्ले के हरतिकीतल्ला में मंगलवार को ग्राम रक्षा कली की पूजा हर्षोल्लास के साथ हुई । पुजा के सैंकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे । पुरोहित लाल कुमार राय ने बताया कि ग्राम रक्षा काली की पूजा में मन्नत पूरी होने के बाद दूरदराज से भी पाठ की बलि लेकर मन्नत पुरा करते हैं । ग्राम रक्षा काली की पूजा वर्षों से होती चली आ रही है । पुजा विधि विधान के साथ किया गया । पुजा स्थल पर लगभग 60 से अधिक पाठा की बलि हुई । यहां मन्नत पूरी होने के बाद पाठा बलि की प्रथा है। चैत्र दुर्गा पूजा के समाप्ति के बाद किसी भी मंगलवार को ग्राम रक्षा कली की पूजा की जाती है । वही पूजा स्थल पर मेले का भी आयोजन हुआ । जहां बच्चे मस्ती करते देखे गए । पूजा को सफल बनाने में नीरज यादव, प्रदीप कुमार उपाध्याय उर्फ दीपू था, मुन्ना हाजरा,बापी हाजरा, गोपाल हाजरा,राज हाजरा,सोमेन हाजरा,छोटु हाजरा समेत कई अन्य मौजूद थे।
