पाकुड़ वार्ड नंबर तीन धनुष पूजा चर्च रोड में चल रहे नाली निर्माण का कार्य का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार । ग्रामीणों का कहना था कि नाली पानी की निकासी का रास्ता बताओ फिर नाली निर्माण कार्य होने देंगे ।नाली निर्माण कार्य बहिस्कार की जानकारी विभाग को लगी। नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र चौधरी सोमवार योजना स्थल पहुंचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । तभी वार्ड नंबर 3 के आक्रोशित ग्रामीणों ने पानी की निकासी न होने की समस्या से नाली निर्माण कार्य का बहिष्कार करते हुए पुछा कि नाली का पानी निकासी किधर से होगा । यदि नाली निर्माण कार्य के दौरान, यदि पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की जाती है,तो गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश करेगा। दूषित पानी से बीमारियाँ फैल सकती हैं और घरों को नुकसान भी हो सकता है। ग्रामीणों ने पानी निकासी का नहीं होने की शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही। मौके पर पहुंचे नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नाली निर्माण कार्य चल रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। जल्द ही सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण कर नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा
