Search

April 27, 2025 9:00 am

ड्राई जोन में लोगो को टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा पानी

पंचायत समिति की बैठक में डीपीआरओ ने दिया कई निर्देश

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन ने किया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने उपस्थित कर्मी व पस सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप ने डीपीआरओ को आवश्यक जानकारी दिया। वही डीपीआरओ ने समीक्षा के दौरान पंचायत समिति मद के अब तक मात्र 38 प्रतिशत व्यय को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया कि राशि की व्यय जल्द से जल्द शत प्रतिशत की जाय। बैठक में पेयजल की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने जानकारी दिया की प्रखंड में 46 जलमिनारो में से 26 खराब अवस्था मे पड़ा हुआ है। वही 230 चापानल जर्जर अवस्था मे है। प्रखंड के केंदुआ , डांगापाड़ा , बाबूपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों गांव ड्राई जोन में रहने के कारण पेयजल की विषम स्थिति बनने वाला है। सम्बन्धित पंचायत के द्वारा चापानल मरम्मती का कार्य तीव्र गति से की जा रही है। वही जलमिनारो की भी मरम्मती की जाएगी। पीएचइडी को भी कहा गया कि इस कार्य मे सहयोग करे। इसको लेकर डीपीआरओ ने कहा कि ड्राई जोन में पेयजल को लेकर टैंकर की व्यवस्था अविलम्ब की जाय। चापानल मरम्मती कार्य पंचायत समिति मद से भी किया जाय। वही इस विषम गर्मी को देखते हुए प्रतिदिन की स्थिति संग्रह कर जल्द से जल्द इसका निष्पादन की जाय।पेयजल को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जनवरी माह से ही आवश्यक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत कार्यालय में मनरेगा , राशनकार्ड बनाना , अपडेट आदि कार्यो को किया जाय। जो सम्बन्धित पंचायत के पंचायत सहायक करेंगे। सरकार के योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों को देना आवश्यक है। जिससे कि वह इसका लाभ ले सके। इस अवसर पर उप प्रमुख अब्दुल गनी , प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ,सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम , अभिषेक गौड़ सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर