प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में गुरूवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
अधिनियम के तहत मनरेगा सप्ताह का आयोजन किया गया। मौके पर मनरेगा योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 में मजदूरों को खासकर मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराने, योजना को लेकर आयोजित होने वाले बैठक में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ाने और उन्हें विशेष रूप से जागरूक करने के कार्य को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। नवाडीह पंचायत भवन में आयोजित मनरेगा सप्ताह में उपस्थित मजदूरों को मुखिया ने कहा कि मनरेगा योजना में कार्य करने वाले इच्छुक महिला मजदूरों सम्मान किया जाएगा। मौके पर मुखिया रामधन मुर्मु, रोजगार सेवक दिनेश साहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।