अब्दुल अंसारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया सहित सभी स्आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गुरुवार को विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई मरीजों का मुँह के अंदरूनी हिस्से का जांच किया गया।इस बाबत डॉ मंजर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी आगामी 20 अप्रेल तक चलेगा।उन्होंने लोगों को मुंह को स्वास्थ्य,दांतों को मजबूत बनाने और मसूड़ों को बीमारियों से दूर रखने के प्रति जागरूक किया।उन्होंने बताया कि कई लोग अब भी मुंह की स्वच्छता को अनदेखा कर रहे हैं।लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि शराब,तंबाकू सिगरेट-बीड़ी,पान का सेवन नहीं करना है । इसके सेवन से मुंह में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।मौके पर डॉ गंगा शंकर साह ,एमपीडब्ल्यू सह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
