Search

April 27, 2025 9:11 am

विश्व जल दिवस सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण पर दिया गया जोर।

राहुल दास

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के निर्देश पर प्रभारी सचिव सदिश उज्जवल बेक जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के मार्गदर्शन में हिरणपुर प्रखंड के सभागार में विश्व जल दिवस सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगाराम टुडू व अज़फर हुसैन विश्वास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही फूलों के गुच्छे देकर स्वागत की गई। इस कार्यक्रम पर विश्व जल दिवस पर विशेष रूप से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को जल को बचाव उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगाराम टुडू व अज़फर हुसैन विश्वास ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि विश्व जल दिवस 2025 का थीम “अमूल्य जल, अमूल्य जीवन” है. इसका उद्देश्य जल के संरक्षण के महत्व को समझाना और इस प्राकृतिक संसाधन के महत्व को उजागर करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल उपलब्ध हो सके.जल के बिना जीवन संभव नहीं है, क्योंकि यह सभी जीवों की बुनियादी आवश्यकता है. जल बचाने के लिए हमें जल पुनर्चक्रण, नदियों और जलाशयों की सफाई, और पानी का उचित उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा, सरकार और नागरिकों को मिलकर जल संकट से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आज पूरे विश्व में विश्व जल दिवस के रूप में मनाते है इसका उद्देश्य यही है कि जल का सरंक्षण करे जल का दुरूपयोग न करे । जरूरत के हिसाब से ही नल का पानी ले नल को खुला न छोड़े समेत कही महत्व पूर्ण जानकारी दी गई।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने बताया कि जल हमारे जीवन दाता है जल के बिना जीवन संभव नहीं है जल का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेवारी है। जल को दूषित न करे जल को बर्बाद न करें। जल संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाए । समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स याकूब अली, मैनुल शेख समेत प्रखण्ड के कर्मी, दूर दराज से आए ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर