Search

February 7, 2025 4:54 am

युवा नेत्री उपासना मरांडी ने चलाया जन सम्पर्क अभियान

भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो मे हुए शामिल

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के पथरिया पंचायत अंतर्गत बारमसिया गांव मे रविवार को झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी ने जन संपर्क अभियान चलाया। जहाँ युवा नेत्री के पहुँचने से ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बारमसिया गांव के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता झामुमो मे शामिल हुए। वही युवा नेत्री उपासना मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी मे स्वागत किया। इस मौक़े पर युवा नेत्री उपासना मरांडी ने सभी को श्री हेमंत सोरेन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया साथ ही कैसे योजनाओं का लाभ ले इस पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। इस मौक़े कालिदास सोरेनसमेत झामुमो के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर