Search

June 18, 2025 6:03 pm

अंजुमन नगर की महिला ने पति के द्वारा मारपीट करने को लेकर दिया थाने में आवेदन

उज्जवल कुमार, साहिबगंज

साहिबगंज:- जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर निवासी पीड़िता महिला असगरी खातून ने अपने पति मो. समीर के द्वारा मारपीट व गाली-गलौज करने के मामले को लेकर ओपी थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहां ओपी थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि उनके पति के द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट की जाती है। वही आवेदन में जिक्र किया है कि बीते सोमवार की रात भी शराब के नशे में आकर बुरी तरह से मारपीट किया जिसमें वो घायल हो गई। वही महिला ने जिक्र किया है कि पति के द्वारा रोज मारपीट करने की घटना को लेकर वो अपने बच्चों के साथ अपने मायका कोलकाता जा रही हैं। जहां उन्होंने ओपी थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। इधर ओपी थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है। फिलहाल ओपी पुलिस आवेदन के आलोक में छानबीन में जुटी है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर