Search

June 20, 2025 9:49 pm

एवरेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस सेलिब्रेशन

राजकुमार भगत

पाकुड। एवरेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोना जोड़ी स्थित शमशेरा गांव में संचालित एवरेस्ट मिशन स्कूल द्वारा अनाथ आश्रम सह छात्रावास में वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर एलेक्स सेम ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तनु ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रस्तुत एकांकी वहां उपस्थित लोगों के लिए काफी सराहनीय रहा ।लोगों ने इसे काफी पसंद किया । कपल डांस और वैभव एवं विवेक ग्रुप के द्वारा रिकॉर्डिंग डांस मुकाबला लोगों के मन मोह लिया। उपस्थित दर्शकों ने बच्चों को कार्यक्रम देख ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुत दर्शकों को सहज ही अपनी और आकर्षित करता रहा। कार्यक्रम में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह एवं भाजपा नेता दानियाल किस्कू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सुनीता मरांडी द्वारा अतिथियों एवं शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के डायरेक्टर एलेक्स सेम ने कहा कि क्रिसमस खुशियों देने और खुशियां बांटने का त्यौहार है ।प्रभु ने सबको आनंद दिया ज्योति दिया । हम सबको भी देने की मानसिकता रखनी चाहिए। खासकर ऐसे लोग जो प्रभु से कुछ ना कुछ पाकर खुशी होने की कामना करते हैं । वैसे लोग औरों को कुछ देकर दूसरों की जिंदगी में खुशी बांट सकते हैं। उन्होंने कहा कि बांटने में जो आनंद है वह आनंद और कहां। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में हम सभी को दूसरों के गम और खुशियां बांटना चाहिए यही हमारी सच्ची श्रद्धा भक्ति होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर