Search

July 9, 2025 12:38 pm

जिला उद्यान कार्यालय साहिबगंज द्वारा पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का हुआ समापन

साहिबगंज संवाददाता

साहिबगंज वित्त वर्ष 2022-23 उद्यान विकास योजना के तहत जिले के पांच प्रखंड बोरियो,मंडरो, तालझारी , राजमहल, उधवा में पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।जेएसएलपीएस द्वारा चयनित कुल 250 सखी मंडल के दीदी व किसानो के बीच मशरूम का प्रशिक्षण दिया गया है। बोरियो प्रमुख के हाथों द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस मौके पर श्री मति शांति बास्की ने किसानों को बताया कि बहुत कम लागत में हमारे राज्य के किसान मसरूम उत्पादन करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है । वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख शांति बास्की जिला उधान पदाधिकारी अमितेश रंजन क्षेत्र प्रभारी प्रेम पासवान सब्जी प्रसार कार्यकर्ता विकास पासवान पूर्व प्रमुख मंडल मरांडी मोती पहाड़ी पंचायत समिति मानवेल जी राजेन्द्र साह सभी दीदी ओर किसान उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर