Search

July 15, 2025 5:51 am

टास्क फोर्स की अगुवाई करते हुए डीसी वरुण रंजन ने छापेमारी कर जप्त किए 18 मवेशी ,एक बालू लदा ट्रैक्टर, दो बोल्डर लदे हाईवा

रिपोर्ट–धीरेन साहा

पाकुड़/ उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स टीम ने बीते बुधवार की देर रात महेशपुर थाना क्षेत्र के आमलागाछी गांव के समीप छापेमारी की। जहां डीसी ने जिला टास्क फोर्स टीम के साथ मिलकर आमलागाछी गांव के समीप 18 मवेशी, एक बालू लदा ट्रैक्टर, दो बोल्डर लदे हाईवा समेत दो मवेशी तस्कर बरमसिया निवासी भीपु दास और मनोहर पहाड़िया व चार हाईवा चालक और उपचालक को हिरासत में लेकर महेशपुर थाना को सौंप दिया गया. जहां गुरुवार को महेशपुर पुलिस ने दो मवेशी तस्कर महेशपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी भीपु दास और मनोहर पहाड़िया के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें स्वास्थ जांच करा कर जेल भेज दिया है। प्रत्यक दिन के आधी रात को महेशपुर प्रखंड होकर सैकड़ो मवेशियों को पश्चिम बंगाल चलान किया जाता है , जिस पर प्रतिबंध लगाना अति आवश्यक है तथा प्रशासन का कोई ध्यान नही रहता इस और।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर