Search

June 20, 2025 10:55 pm

ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में हुई भीषण भिडंत,एक की मौत,एक गंभीर रूप से घायल,किया गया रेफर

सतनाम सिंह

पाकुड़ आज शाम पाकुड़ बहिरग्राम फाटक जीगरहट्टी के रास्ते एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में चाचा भतीजा के आने से भतीजे सुकु शेख,पिता सफीजुल शेख,ग्राम,पुष्पोनगर, जीगरहट्टी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,चाचा जुबेर शेख,पिता सलाम सेख, जीहरहट्टी, जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद पाकुड़ हॉस्पिटल भेजा गया है, स्थिति काफी नाजुक होने से उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया। दोनो आपस में चाचा भतीजा है और जिस ट्रैक्टर से यह दुर्घटना हुई वो भी इनके अपने रिश्तेदार ही है,घटना घटने के बाद स्थानीय लोगों ने काफी बवाल काटा,ट्रैक्टर से तेल निकल ट्रैक्टर को जलाने की नियत थी,लेकिन घटना की जानकारी जैसे ही मालपहाड़ी थाना प्रभारी आसिश कुमार को लगी तो थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई बिप्पीन यादव अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,लेकिन एएसआई विपिन यादव के पहुंचने पर स्थानीय रहमतपुर के कुछ ग्रामीणों ने एसआई विपिन यादव के साथ उलझ गए और हाथापाई करने लगे,लेकिन एएसआई बिप्पीन यादव ने मौके की स्थिति को भांपते हुए तुरंत ही अपने पुलिस बल के साथ बहिरग्राम फाटक के पास पहुंच कर अपनी जान बचाई,जहां बहिरग्राम के स्थानीय लोगों ने एसआई विपिन यादव की मदद की, लेकिन पीछा करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने जो कि रहमतपुर बागान के आस पास के लोग है, उन लोगों ने बहिरग्राम फाटक के आसपास के घरों में पथराव भी किया,और कई घरों के शीशे को पत्थर मार तोड़ दिया ,इस तोड़ फोड़ की घटना के बाद बहिरग्राम के ग्रामीणों में काफी दहसत हो गई,लेकिन ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए पाकुड़ मालपहाड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया,इस घटना की जानकारी जैसे ही पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल को मिली तुरत ही पुलिस बल के साथ और मुफस्सिल पुलिस बल थाना प्रभारी भी अपनी पुलिस बल के साथ बहिरग्राम पहुंची,एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल और थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बहिरग्राम के ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया और सड़क जाम को क्लियर करा दिया गया और ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया की दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा,इस विश्वास पर बहिरग्राम के लोगों ने पाकुड़ पुलिस एसडीपीओ के बातों पर विश्वास जताया और सड़क जाम को तुरंत हटा दिया।एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल,मुफसिल थाना प्रभारी मिंटू भारती, एसआई विवेक दूबे, एसआई टिंकू रजक,एएसआई बिपिन यादव,और पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंच बॉडी को पोस्टमार्टम के लिया भेजा और ग्रामीणों को समझा बुझा कर माहौल को शांत किया गया।घटना संबंधित पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला किया है,लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।मालपहाड़ी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर