देवघर शुक्रवार को गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन, देवघर में स्वामी श्रद्धानंद के 96 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सभा में शिक्षकों एवं बच्चों ने स्वामी श्रद्धानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वर्ग पाँचवीं से सातवीं तक के बच्चों के लिए इंटर हाउस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा से स्वामी श्रद्धानंद का बड़ा ही सुंदर चित्र बनाकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
उपर्युक्त प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस से सिल्की संथालिया को प्रथम,श्रद्धानंद हाउस से गुनगुन कुमारी को द्वितीय,अरविंदो हाउस से अनन्या कुमारी को तृतीय एवं अरविंदो हाउस से ही पीहू गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रभारी मनोज कुमार प्रसाद ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद भारत के महान राष्ट्रभक्त संन्यासियों में अग्रणी थे। जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार -प्रसार के लिए समर्पित कर दिया था। उनके कार्य हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुसुम, शिवानी बनिक, सर्वेश्वर पांडेय, शशिकांत दुबे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।

