Search

June 20, 2025 10:16 pm

तीन महिने का राशन डकार गए डीलर, कार्डधारी परेशान

विजय कुमार‌, मंडरो। साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत पिड़रा पंचायत के धोकुटी गांव में रहने वाले चार दर्जन से अधिक राशन कार्डधारी को दीपक कुमार बुनकर समूह डीलर के द्वारा खाद्यान्न उठाव के बाबजूद वितरण नहीं किया जा रहा है। डीलर की मनमानी से बेहद परेशान है। उक्त गांव के राशन कार्ड धारियों ने डीलर का विरोध करते हुए बताया कि डीलर का मनमानी इतनी चरम पर है कि डीलर खुद गांव में आकर सभी कार्ड धारियों से ईपोस मशीन में अंगूठा लगवा लेता है। और कार्ड धारियों को बोलता है कि आपूर्ति गोदाम से खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है। खाद्यान्न मिलने पर सभी कार्ड धारियों को राशन वितरण कर दिया जाएगा। हालांकि डीलर के द्वारा बार-बार इस तरह का आश्वासन देकर अब तक तीन महीने का राशन कालाबाजारी कर लिया गया है। जिसे लेकर कार्ड धारियों में बेहद आक्रोश है वही कार्ड धारियों ने पदाधिकारी से मांग किया है कि बीते तीन महिने का राशन दिलाने के साथ-साथ डीलर के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग किया है। क्योंकि डीलर के दुकान पर खाद्यान्न उठाव के लिए जाने पर भी अभद्र व्यवहार किया जाता है। शिकायत करने वाले कार्डधारियों में संझली सोरेन, सुनीता मरांडी, तलामोय मरांडी, एस मरांडी, तालाकुड़ी हांसदा, तलाकुडी टूडू , संझली मरांडी, तलाकुडी माली, मकु मरांडी, सझली बास्की, सलगी सोरेन, मरांगकुडी हेब्रम, पकु सोरेन, छोता सोरेन, सोना हांसदा, ढगु हेंब्रम, मरांगकुडी मुर्मू, तलाकुडी टुडू, दोहलो हांसदा समेत दर्जनों कार्डधारी थे। इस संबंध में प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विनय मिश्रा ने बताया कि राशन कार्ड धारियों के साथ इस तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए अगर डीलर के द्वारा मनमानी किया गया है तो मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराया जाएगा और दोषी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी। ऐसे डीलर को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर