अब्दुल अंसार
पाकुड़/महेशपुर थाना छेत्र के नारायणगढ़ के पास दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल में सीधी भिडंत में एक मोटरसाइकिल वाला बुरी तरह से जख्मी हुआ है,टक्कर की वजह से हाथ और पैर में बहुत चोटें आई है,एक पैर तो टूट सा गया है दिखने में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है,जख्मी व्यक्ति को देख मोका पाते ही दूसरा मोटरसाइकिल वाला तुरंत ही फरार हो गया,हालांकि स्थानीय कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन तेज रफ्तार के आगे कुछ कर नही पाए,घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया, एक्सीडेंट की खबर सुनते ही मौके पर महेशपुर पुलिस भी पहुंची और जानकारी इक्कठी की,जिसमे की पता चला भागने वाले मोटरसाइकिल में कोई चार लोग बैठे हुए थे,पुलिस के भरोसे ही लोगों को समझाया गया, मामला को शांत कराया गया,हॉस्पिटल में इलाजरत व्यक्ति को महरम,पट्टी करने के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है।


