Search

June 18, 2025 6:09 pm

नगर परिषद के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा



राजकुमार भगत

पाकुड़। मंगलवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त वरूण रंजन ने नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा की। उपायुक्त ने सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली एवं नगर परिषद कार्यापालक पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को दी जानेवाली सुविधा की जानकारी ली एवं बेहतर ढंग से सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर निर्देश दिया।
15 वे वित्त अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली, ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश। उपायुक्त ने राजस्व वसूली में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कोशलेश यादव, नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, रोहित गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार, कनीय अभियंता निमाई सरकार, आदित्य मिर्धा, राजू कुमार एवं सीएलटीसी धीरज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर