Search

June 18, 2025 4:52 pm

नो एंट्री में खड़ी ट्रक के पीछे तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने मारा धक्का,हुई मौत

पाकुड़ आज शाम गोकूलपुर के लड्डू बाबू बगान के पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक ट्रक के पीछे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने मारा धक्का,धक्का काफी जबरदस्त था,मोटरसाइकिल सवार को काफी गंभीर चोटें आई है,स्थानीय लोगों ने तुरत इस घटना की सूचना नगर थाना को दी,बिना समय गंवाए नगर थाना की पुलिस ने पहुंच कर घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी,डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,प्राप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ के तरफ आने को एक यूपी नंबर का ट्रक नो एंट्री के समय सड़क किनारे खड़ी थी,अचानक एक मोटरसाइकिल आ कर गाड़ी के पीछे टकरा गई,आस पास के लोगों ने बताया की लाइट न होने चलते और गाड़ी की पार्किंग लाइट भी नही जल रही थी,जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ है,खबर प्राप्त होने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है,युवक ने लूंगी पहन रखी थी, सायाद पाकुड़ के अगल बगल का ही होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर