Search

July 15, 2025 5:58 am

पाकुड़ के नबीनगर में मंगलवार को इंग्लिश मीडियम स्कूल इंडियन फाउंडेशन शिक्षण संस्थान के बैनर तले इंडियन फाउंडेशन संस्था की ओर से गरीब व असहाय जरूरत मंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया है। बढ़ते ठंड को देखते हुए सितापहाड़ी,नगरनबी,बसमोटा, पीपलजोड़ी गाँव मे डोर टू डोर जाकर करीब 50 लोगो के बीच कंबल बाँटा गया है।

पाकुड़

मृणाल ने बताया कि दिसंबर में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगता है,इसलिए ठंड में ठिठुर कर कोई भी गरीब असहाय लोगो बीमार या मृत्यु न हो इसलिए इंडियन फाउंडेशन संस्था की ओर से कंबल का वितरण किया गया है ताकि लोग ठंड से बच सके और आगे भी संस्था लागातार गरीब असहाय लोगो के बीच जरूरत मंद के चीजो से मदद पहुंचाते रहेगी।
इस दौरान मौके पर संस्था के मृणाल नंदन कुमार साहा, शमशेर अहमद,पत्रकार काजीरुल शेख,इंडियन फाउंडेशन शिक्षण संस्थान स्कूल के शिक्षक बिक्की,शिक्षिका काजल,रोजी,सरिता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर