Search

July 15, 2025 5:51 am

बच्चों ने सामाजिक भावनात्मक विकास के प्रति जागरुकता रैली निकाली।

लिट्टीपाड़ा पाकुड़, प्रशांत मंडल

प्रखंड के लिट्टीपाड़ा के तालझारी गांव में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सामाजिक भावनात्मक विकास के प्रति जागरुकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदायों के बीच सामाजिक और भावनात्मक विस्तार देना है ताकि समाज को और ज़्यादा समावेशी बनाया जा सके। पिरामल फाउंडेशन के फैलो सुशांत कुमार ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सामाजिक वातावरण में कई तरह की खामियाँ हैं जिस वजह से बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बच्चे छोटे उम्र से ही जाने अनजाने में भेदभावपूर्ण व्यवहार सीखते हैं जिसका असर उनके खुद के भविष्य और जाहिर है समाज के भविष्य पर पड़ता है। जरूरत है कि हम अपने सामाजिक और व्यक्तिगत परिवेश को इस प्रकार से बना पायें की उसमें सभी तरह के बच्चों और लोगों का संपूर्ण विकास संभव हो सकें। समावेशी शिक्षा की बात अब हर तरफ हो रही है लेकिन जरूरत है कि हम उसे अपने व्यवहार में लायें। रैली के आयोजन में सभी बच्चों की कलाकृतियां देखने योग्य थीं। कुछ दिनों पहले से ही बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग तरह की सामूहिक गतिविधियां कराई गई ताकि उनकी समझ विकसित हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर