मधुपुर मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र के डेलिपाथर गांव निवासी 27 वर्षीय युवक राम प्रसाद मंडल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जाता है कि राम प्रसाद मंडल डेली पाथर अपने गांव से बाइक लेकर राशन लेने के लिए पीडीएस दुकान प्रधानी मोड़ गए हुए थे । वहां से राशन लेकर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे कि बीच रास्ते में उनका बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बिजली पोल से टकरा गए । घटनास्थल पर वह गंभीर रूप से पढ़े हुए थे ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत समिति कार्तिक मंडल और घायल व्यक्ति के भाई संतोष मंडल घटनास्थल पर पहुंचे । वहां ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से मधुपुर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया ।यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु देवघर भेज दिया । इलाज कर रहे डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का एक पैर काफी डैमेज हो गया है | इधर सूचना पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैं!
