Search

June 18, 2025 4:32 am

मदरसों में नियुक्तियों के लिए बनाए गए जांच दल

उपायुक्त वरुण रंजन को लगातार मदरसों में नियुक्तियों की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। जिसे लेकर उक्त जरूरी कदम उठाए गए हैं।

सतनाम सिंह

पाकुड़ : उपायुक्त वरुण रंजन ने सरकारी मदरसों में इस वर्ष संपन्न किए गए नियुक्तियों की जांच करने के लिए जांच दल बनाए गए है। जांच दल में उप विकास आयुक्त डॉक्टर शाहिद अख्तर एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज को शामिल किया गया है। उपायुक्त वरुण रंजन को लगातार मदरसों में नियुक्तियों की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। जिसे लेकर उक्त कदम उठाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ द्वारा अपने कार्यालय पत्र के द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2022 से मदरसा मजहरूल उलूम मदनमोहनपुर में रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु संपन्न परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा मदरसा प्रबंधन समिति एवं झारखंड अधिविध परिषद रांची को करने का अनुरोध किया गया है। उक्त संपन्न नियुक्ति परीक्षा में हुए अनियमितता की जांच को लेकर जांच दल का गठन किया है। जिसमें विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को शामिल किया गया है। डीसी ने जांच दल को मदरसा मजहरूल उलूम मदनमोहनपुर में अपनाई गई नियुक्ति प्रक्रिया एवं परीक्षा के संचालन से संबंधित गहन जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जांच दल को यह भी निर्देश दिया है कि पाकुड़ जिला अंतर्गत संचालित सभी मदरसों में इस वर्ष संपन्न नियुक्तियों की भी जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है की जिले के मदरसों में शिक्षकों की बहाली में धांधली को लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है। परंतु जिले के अधिकारियों द्वारा यह कह कर जांच को टाल दिया जाता है कि मदरसा में शिक्षकों की बहाली में मदरसा के प्रधान मौलवी, सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा किया जाता है। परंतु सच यह है कि मदरसा कमिटी भी भाई भतीजावाद से भरा पड़ा है। जिले के अधिकतर मदरसों में मौलवी या शिक्षक बहाली में पहले से सबकुछ तय कर लिया जाता है, जिस कारण सही से बहाली नही हो पाते है, होनहार छात्रों का सर्टिफिकेट कचरों में डाल दिया जाता। अब जरूरत मदरसों को डायरेक्ट काउंसिल से जोड़ते हुए स्कूल और कॉलेज की तरह कमीशन के माध्यम से बहाली कराई जाए तभी मदरसों से भाई भतीजावाद खत्म हो पाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर